Australian opener David Warner is still fighting to be match fit for the third Test against India in Sydney, but said Saturday it was "highly doubtful" he'd be 100 per cent if he did play. The explosive opener was named in the squad after he sat out the first two Tests with a groin injury and has been badly missed as Australia's top order struggled to build partnerships. "We've got a training session today and tomorrow so I can't give you any more indication of where I'm at," Warner told media. "Am I going to be 100 per cent? Highly doubtful."
तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए कितना ज्यादा अहम होने वाला है. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि डेविड वॉर्नर पेन किलर खा रहे हैं. ताकि जल्दी जल्दी ठीक होकर टीम के लिए खेलूं. किसी भी तरह से डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. टीम में उनकी वापसी हो गयी है. पर पूरी तरह से फिट नहीं हैं. पर पूरी टीम मैनेजमेंट चाहती है कि वॉर्नर किसी तरह से भी तीसरा टेस्ट मैच खेलें. खुद डेविड वॉर्नर भी चाहते हैं कि सिडनी टेस्ट मैच में वो वापसी करें और बड़ा स्कोर बनाएं. चूँकि, पिछले मैच में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम हारी है. उस हार से पूरी टीम की आँख खुल गयी है. भारत को बड़े हल्के में कंगारुओं ने ले रखा था. और धोबी पछाड़ रहाने की टोली ने लगा दी है. डेविड वॉर्नर प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिए. और इस दौरान सबके सवालों के जवाब भी दिए. अपनी चोट को लेकर डेविड वॉर्नर ने बड़ा खुलासा किया.
#DavidWarner #INDvsAUS #Melbourne